सरकार ने किया अहम मंत्रालयों को आगाह, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां कर सकती हैं हैकिंग

सरकार ने किया अहम मंत्रालयों को आगाह, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां कर सकती हैं हैकिंग

नई दिल्ली:

सरकार ने सभी संवेदनशील मंत्रालयों को अलर्ट जारी कर सतर्क किया है कि महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां उनकी वेबसाइट हैक कर सकती हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से रक्षा, विदेश, नागर विमानन, वित्त, बिजली और दूरसंचार मंत्रालयों को ये एडवाइजरी (परामर्श) भेजी गई है। उनसे सुनिश्चित करने को कहा गया है कि महत्वपूर्ण सूचनाओं वाले सभी कंप्यूटर 'इंट्रानेट' (आंतरिक संचार साफ्टवेयर) पर रखे जाएं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों के मुख्यालयों को विशेष तौर पर निशाना बनाकर चल रही हैं, ताकि सरकारी अधिकारियों को बेवकूफ बनाकर संवेदनशील सूचना हासिल की जा सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां इस जासूसी 'रिंग' को चलाने के लिए अपने 'प्रॉक्सी' का इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि उन्हें पकड़ना असंभव सा हो जाए।