यह ख़बर 13 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया

श्रीनगर:

पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी भारतीय सुरक्षा चौकियों पर गोलीबारी की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा के अर्निया इलाके में मंगलवार रात और बुधवार तड़के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पिटल पोस्ट, काकु-दे-कोथा और टेंट पोस्ट चौकियों पर गोलीबारी की।

उन्होंने बताया, पाकिस्तान ने मंगलवार रात 11.55 बजे गोलीबारी शुरू की, जो रात 1 बजे समाप्त हुई। इसके बाद पाकिस्तान ने स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के 3 बजे फिर गोलीबारी शुरू कर दी, जो अब तक जारी है। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने पूरी क्षमता के साथ गोलीबारी का जवाब दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेना और खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ को आड़ देने के लिए पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जाती है।