यह ख़बर 05 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हम पर आरोप लगाते रहने से कुछ हासिल नहीं होगा : पाकिस्तान

खास बातें

  • हालांकि पाकिस्तान ने भारत से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के बाद जारी साझा बयान में अबू जिंदाल पर संयुक्त जांच की पेशकश की।
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने भारत द्वारा मुंबई पर हुए 26/11 के हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अबू जिंदाल को लेकर संयुक्त जांच की पेशकश की है, लेकिन आतंकवादियों को सरकारी समर्थन से इनकार करते हुए कहा कि आरोप−प्रत्यारोप हमें कहीं नहीं ले जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों क्रमश: रंजन मथाई और जलील अब्बास जिलानी के बीच दो दिन की बातचीत के बाद आए साझा बयान में इसके अतिरिक्त कोई ठोस बात नहीं दिखी, हालांकि कहा गा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। भारत-पाक के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर आपसी विश्वास बढ़ाने की भी बात की गई। भारत ने कहा कि अगर पाकिस्तान 26/11 के आरोपियों पर कार्रवाई करेगा तो यह आपसी भरोसे का दिशा में सबसे बड़ा कदम होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों देशों ने खेलों के जरिये रिश्ते बढ़ाने की बात की, लेकिन क्रिकेट के सवाल को फिर टाल दिया। उन्होंने कहा कि फैसला बोर्डों को करना है, हालांकि सुरक्षा का सवाल अहम है।