यह ख़बर 20 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा में मोर्टार दागा

सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान की फाइल फोटो

जम्मू:

पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को भारतीय सीमा में मोर्टार से हमला किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में ग्रामीणों के बीच भय पैदा हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पिटल और दो अन्य चौकियों पर गोलीबारी की।"

उन्होंने बताया, "पाकिस्तानियों ने शनिवार को आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी शुरू की। उन्होंने मोर्टार का भी इस्तेमाल किया जो रिहायशी इलाके में गिरा, जिसकी चपेट में आ जाने से मवेशियों की मौत हो गई। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की।"

गोलीबारी से घरणा, सई, काकु द कोथे इलाके के कई ग्रामीणों के बीच घबराहट पैदा हो गई।

इन इलाकों में शनिवार तक शांति थी लेकिन ग्रामीण अपने घरों में रहते थे और खेतों में जाने से बचते थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तानी सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर पर एक सप्ताह से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे सीमावर्ती इलाके के ग्रामीण चितित हैं।