यह ख़बर 02 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

CWG पर संसद में फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

खास बातें

  • राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटालों की जांच कर रहे भारत के महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट के बाद आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
नई दिल्ली:

दोपहर दो बजे संसद की कार्यवाही एक बार पुन: आरंभ की गई। लोकसभा में इस दौरान विपक्ष ने एक बार फिर सदन के बीचों बीच जाकर नारे बाजी की और इसी शोर में खेल मंत्री अजय माकन ने सरकार की ओर से राष्ट्रमंडल खेल पर एक वक्तव्य पढ़ा जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल (बुधवार) तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले दोपहर 12 बजे राज्य सभा की कार्यवाही एक बार पुन: आरंभ हुई और विपक्ष पूर्व की ही भांति हंगामा आरंभ कर दिया जिसके के अध्यक्ष हामिद अंसारी से सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। वहीं, लोकसभा में भी हंगामा के बाद सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के सांसद सदन के बीचों बीच खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य सुरेश कलमाड़ी के मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे थे। भाजपा इस मुद्दे पर धारा 184 के तहत बहस करवाना चाहती है और सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया।  दोनों सदनों की कार्यवाही 2  बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले भी सुबह जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तभी राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटालों की जांच कर रहे भारत के महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट के बाद जोरदार हंगामा हुआ। इसी के साथ विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर भी संसद में सरकार को घेरा और शोरशराबा किया। संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह कायर्वाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ की गई विपक्षी नेताओं प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की और हंगामा आरंभ कर दिया। इसके चलते राज्यसभा के अध्यक्ष हामित अंसारी ने राज्यासभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, लोकसभा में इसी मुद्दे पर हंगामें की वजह से स्पीकर मीरा कुमार को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com