यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है : लोकसभा में सुषमा स्वराज

खास बातें

  • हैदराबाद में हुए बम धमाकों को लेकर लोकसभा में सभी पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई। नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया जानकारी के बावजूद धमाके होना गंभीर खामी को दर्शाता है।
नई दिल्ली:

हैदराबाद में हुए बम धमाकों को लेकर लोकसभा में सभी पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई। नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है। आतंकवाद पर समान सोच जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया जानकारी के बावजूद  धमाके होना गंभीर खामी को दर्शाता है।

उधर, सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आतंकवाद पर पूरा देश एकजुट है। धमाकों का असर पूरे देश पर पड़ता है। इसलिए आतंकवाद पर सरकार की क्या रणनीति है, वह बताए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पूर्व  हैदराबाद में हुए बम धमाकों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। गौरलतब है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर में बस स्टैंड के पास दो शक्तिशाली बमों के एक के बाद एक फटने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गई और 117 लोग घायल हो गए हैं।