यह ख़बर 02 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मनमोहन और चिदम्बरम पर होगी आगे की लड़ाई

खास बातें

  • मॉनसून सत्र के पहले दिन भाजपा ने 2जी घोटाले पर बंदूक का मुंह प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पर तानकर जता दिया कि आने वाले दिनों में संसद में क्या रुख रहेगा।
नई दिल्ली:

संसद के मानसूत्र के पहले दिन प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर बंदूक का मुंह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम पर तानकर यह जता दिया कि आने वाले दिनों में संसद में उसका क्या रुख रहेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान ने तो आग में घी डालने का काम कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष को शर्मिदा करने वाले कई राज उनके पास हैं। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में कोई कार्रवाही नहीं हुई। दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मंगलवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। ऊपरी सदन में हालांकि भाजपा ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नए भूमि अधिग्रहण विधेयक की मांग की। राज्यसभा में नए सदस्यों के शपथग्रहण और दिवंगतों के प्रति शोक प्रस्ताव के तत्काल बाद बसपा सदस्यों ने नए भूमि अधिग्रहण विधेयक की मांग को लेकर शोरशराबा शुरू कर दिया। सरकार ने शुक्रवार को एक मसौदा विधेयक जारी किया था, जिसमें न केवल भू-मालिकों और सम्भावित खरीददारों के हितों के संरक्षण के लिए एक कानूनी ढांचे की बात कही गई थी, बल्कि उन लोगों के हितों के संरक्षण की भी बात कही गई थी, जिनकी आजीविका उस जमीन पर निर्भर होगी। जहां बसपा ने इस मुद्दे पर शोरशराबा शुरू किया और उसके सदस्य सभापति के आसन की ओर बढ़ने लगे, वहीं भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध शुरू किया। उड़ीसा से भाजपा सांसद रुद्र नारायण पाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग की। इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। लेकिन जब 12 बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो भी स्थिति जस की तस बनी हुई थी और अंसारी ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग उनके एजेंडे में शीर्ष पर है। भाजपा नेता ने कहा, "आठ सितम्बर तक हम प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते रहेंगे।" लोकसभा में भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल, और चार पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक शोक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि भजन लाल सामान्य जनता के नेता थे और वह अनुभवी प्रशासक थे। कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व सांसद चतुरानन मिश्र सहित चार पूर्व सांसदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने मुम्बई बम विस्फोट और रेल दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति भी शोक जताया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का सदन में परिचय प्रस्तुत किया। दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाए टकराव का रास्ता अपनाने के लिए प्रधानमंत्री की कड़ी निंदा की। पार्टी ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी को बिल्कुल अनावश्यक बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष को शर्मिदा करने वाले कई राज उनके पास हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के बिल्कुल अकारण हमले ने संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष और सरकार के बीच माहौल बिगाड़ दिया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद सत्र के दौरान होने वाले कामकाज के बारे में उनकी पार्टी से मशविरा किया था। स्वराज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि विपक्ष और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के बीच सौहाद्र्रपूर्ण बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री को बताया गया है। स्वराज ने कहा कि वह उस समय दंग रह गईं, जब प्रधानमंत्री ने रविवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि विपक्ष के कई शर्मिंदा करने वाले राज उनके पास हैं। स्वराज ने कहा, "यह मूर्खतापूर्ण टिप्पणी है। एक वाक्य ने अच्छे माहौल को बिगाड़ दिया है।" स्वराज ने लगे हाथ सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को चुनौती दे दी कि उसके पास विपक्ष के खिलाफ जितने हथियार हों, वह उनका इस्तेमाल कर ले। प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर अन्य विपक्षी दलों ने भी कड़ा एतराज जताया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी करतूतों से बच नहीं सकते। "प्रधानमंत्री यदि समझते हैं कि उनके पास विपक्ष को शर्मिदा करने वाले कई राज हैं, तो ये सामने आने चाहिए। हमें इस पर कोई एतराज नहीं है।" समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि जब गड़े मुर्दे उखड़ते हैं तो परेशानी इसे उखाड़ने वालों की ही बढ़ती है। इसलिए यदि ऐसी स्थिति आती है तो सबसे ज्यादा परेशानी सरकार को ही होगी। स्वराज ने कहा कि भाजपा ने मूल्य वृद्धि पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। यह नियम मतदान की स्वीकृति देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल भी इस तरह का नोटिस देंगे। स्वराज ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार पर भी नियम 184 के तहत चर्चा कराने की मांग करेगी, जबकि अन्य कई मुद्दे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाए जाएंगे। इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम 2जी घोटाले में समान रूप से शामिल हैं और पार्टी इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा चाहती है। भाजपा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में एक नोटिस दिया है। जावड़ेकर ने कहा, "हम प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मुद्दे पर रविवार को जारी हुए उस बयान पर तत्काल चर्चा चाहते हैं, जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से प्रधानमंत्री द्वारा दूरी बनाने की कोशिश की गई है।" जावड़ेकर ने कहा, "वह और तत्कालीन चिदम्बरम उस निर्णय में समान रूप से शामिल रहे हैं।" जावड़ेकर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए मंगलवार को दबाव बनाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com