पटेल आरक्षण : आंदोलन का अगला दौर सूरत में आज से

पटेल आरक्षण : आंदोलन का अगला दौर सूरत में आज से

हार्दिक पटेल

सूरत:

गुजरात में पाटीदार पटेल आंदोलन का अगला दौर आज से सूरत में शुरू होने जा रहा है। आज से शुरू हो रहे इस नए चरण में पाटीदार अनमत आंदोलन समिति के सदस्य गांव और तालुका स्तर पर लोगों को आंदोलन से जोड़ने का काम करेंगे।

आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल ने कहा कि उनकी आरक्षण की मांग एक दम जायज़ है और इसके लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा।

दिल्ली से अहमदाबाद लौटे हार्दिक ने कहा कि उनके आंदोलन को देश भर में समर्थन मिला है और उनकी कोशिश देश भर के पाटीदारों को एकजुट कर आंदोलन को मज़बूत करने की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25 अगस्त को हार्दिक ने अहमदाबाद में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के बाद अहमदाबाद और सूरत में भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।