यह ख़बर 11 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जीटीबी अस्पताल में मरीज बूंद-बूंद पानी को परेशान

खास बातें

  • दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं। आपको बता दें कि इस अस्पताल में पिछले कई दिनों से पानी ही नहीं आ रहा है।
नई दिल्ली:

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं। आपको बता दें कि इस अस्पताल में पिछले कई दिनों से पानी ही नहीं आ रहा है।

अस्पताल प्रशासन की मानें तो जल बोर्ड पानी की सप्लाई ही नहीं कर रहा है।

दिल्ली के इस नामी अस्पताल में पानी का टैंकर देखकर लोग ऐसे टूट पड़े जैसे पानी का एक-एक कतरा ये अपने पास इकट्ठा कर लेना चाहते हैं।

इधर, अस्पताल प्रशासन भी इस बात से इत्तेफाक रखता है लेकिन ठीकरा जल बोर्ड के सर फोड़ रहा है। इनकी मानें तो वे बार-बार जलबोर्ड से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं है।

अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह हालत पिछले एक महीने से है। पानी की कमी की वजह से दो दिन में लगभग 200 से ज्यादा ऑपरेशन कैंसिल कर दिए गए हैं।

दूसरी ओर, जल बोर्ड के बड़े अधिकारी कैमरे पर आने को तैयार ही नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकारी महकमों की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन अस्पताल और जल बोर्ड की इस खींचतान में फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।