यह ख़बर 22 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्कूली बच्चों की सूझबूझ से टला बड़ा विमान हादसा

खास बातें

  • दक्षिण दिल्ली में एक घर की छत पर पार्टी कर रहे इन लड़कों ने विमान के इंजन से आग की लपटें निकलते देखीं और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
New Delhi:

गत सप्ताह पांच स्कूली बच्चों ने एक बड़े विमान हादसे को होने से बचा लिया और 350 से ज्यादा यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की। दक्षिण दिल्ली में एक घर की छत पर पार्टी कर रहे इन लड़कों ने विमान के इंजन से आग की लपटें निकलते देखीं और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लड़कों की तुरत-फुरत की गई कार्रवाई से पुलिस भी हरकत में आ गई और उसने वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया, ताकि न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर चुके एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए रनवे खाली हो सके। इसके बाद गत शनिवार को विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतारा गया। उधर, एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि पायलटों को उड़ान भरने के बाद आग की लपटें दिख गई थीं और उन्होंने भी एटीसी से आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है लड़कों ने उस वक्त विमान को देखा हो, जब यह उतर रहा था। एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान 339 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों के साथ नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था। विमान ने 16.17 जुलाई की दरमियानी रात को करीब डेढ़ बजे उड़ान भरी। उड़ान भरते ही विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खामी आ गई और अधिकारियों के मुताबिक पायलटों ने तत्काल उसे लौटा लिया। उसी वक्त साकेत में एक घर की छत पर पार्टी कर रहे कार्तिक, जयदीप, हिमाशु, मनन और मलिक ने विमान के इंजन से आग निकलते देखी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्होंने तत्काल 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचित किया, जिसने एटीसी को जानकारी दी। एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा, पायलटों ने विमान के उड़ान भरते ही सीधे हाथ के इंजन में समस्या को भांपा और तत्काल आपातकालीन लैंडिंग के लिए कहा। अधिकारियों ने कहा कि विमान में पायलट को इस तरह किसी घटना के बारे में सूचित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक अलार्म प्रणाली है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उड़ान भरते वक्त विमान से कोई पक्षी टकरा गया हो।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com