पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

देशभर के मंदिरों को जन्माष्टमी के मौके पर सजाया गया है...

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी पर लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि लोग विचारों, शब्दों और कर्म में भलाई और ईमानदारी के पथ पर चलने का संकल्प लेंगे.

राष्ट्रपति ने कहा, मैं जन्माष्टमी पर्व के उल्लास के अवसर पर अपने देशवासियों को बधाई देता हूं. भगवान कृष्ण का जीवन और शिक्षा व्यक्ति को बिना प्रतिफल के अपने दायित्वों का निर्वहन करने का महत्व बताती है.’’ ‘‘ भगवान कृष्ण के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आएं हम अपने विचारों, शब्दों और कर्मों में भलाई और ईमानदारी के पथ पर चलने का प्रण लें.’’

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जय श्री कृष्ण, आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com