दिल्ली में किसान की आत्महत्या से प्रधानमंत्री ‘काफी दुखी’

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि एक किसान के यहां आत्महत्या करने से वह ‘‘काफी दुखी और निराश’’ हैं और किसानों से कहा है कि वे खुद को अकेला नहीं समझें।

यहां एक रैली में किसान की आत्महत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गजेन्द्र की मौत से देश दुखी है। हम काफी दुखी और निराश हैं। उनके परिवार को सांत्वना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेहनती किसान को कभी भी नहीं सोचना चाहिए कि वह अकेला है। भारत के किसानों के लिए बेहतर कल बनाने में हम सभी साथ हैं।’’

राजस्थान के दौसा के रहने वाले किसान गजेन्द्र सिंह ने आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में सबके सामने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली।

तीन बच्चों का पिता गजेन्द्र संसद से थोड़ी दूर पर स्थित जंतर-मंतर पर नीम के पेड़ पर चढ़ गया और अपने गमछे को गले में बांधकर पेड़ से लटक गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com