डॉ. अंबेडकर की पुण्‍यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश ने किया उन्हें याद किया

डॉ. अंबेडकर की पुण्‍यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश ने किया उन्हें याद किया

नई दिल्‍ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने आज बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को उनकी 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया। आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

मुखर्जी, अंसारी और मोदी ने दलित उत्थान के लिए काम करने वाले बाबा साहेब की संसद भवन के बगीचे में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी ने अंबेडकर की प्रतिमा के साथ खींची गई अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर डाला और साथ में लिखा, 'डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करता हूं।' अन्य लोगों के साथ सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री टी सी गहलोत भी इस अवसर पर मौजूद थे।


डॉ. अंबेडकर की याद में देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय संविधान के प्रमुख रचनाकार बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था।