संविधान दिवस पर बधाई देते हुए पीएम मोदी बोले, हर साल मनाया जाएगा

संविधान दिवस पर बधाई देते हुए पीएम मोदी बोले, हर साल मनाया जाएगा

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से संविधान के विचारों एवं मूल्यों को बरकरार रखने और ऐसे भारत का निर्माण करने की आज अपील की, जिससे इसके संस्थापक पूर्वजों को गर्व महसूस हो।

पीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज पहला संविधान दिवस है। यह हर साल मनाया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, प्रथम संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर भारत के लोगों को बधाई। यह दिन आपको हमारे संविधान के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी महान महिलाओं एवं पुरुषों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत को एक संविधान देने के लिए अथक काम किया।

डॉ अंबेडकर को सलाम
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, आओ, हम हमेशा हमारे संविधान के विचारों और मूल्यों को बरकरार रखें और एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जिससे हमारे संस्थापक पूर्वजों को गर्व महसूस हो सके। मोदी ने कहा,  संविधान का कोई भी जिक्र डॉ. भीमराव अम्बेडकर के उत्कृष्ट योगदान को याद किए बिना पूरा नहीं हो सकता। मैं उन्हें सलाम करता हूं।