लोकतंत्र में न किसी की धमकी चल सकती है, न चलेगी : राज्यसभा में पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने राज्यसभा में अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र में न किसी धमकी चली है न चलेगी। अपने नजरिए से जीने के लिए मजबूर न करें। धमकियों की भाषा किसकी है, सब जानते हैं। आपातकाल में क्या हुआ था, सबको पता है।

  • अपने नजरिये से जीने के लिए मजबूर न करें
  • आपातकाल में क्या हुआ सब जानते
  • अपने नजरिए से जीने के लिए मजबूर न करें
  • योजनाओं के नाम आपने बदले
  • मैंने कहा था देश आगे ले जाने में सभी सरकारों का योगदान
  • हममें भी कुछ कमियां हैं
  • यूपीए ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त की योजनाओं के नाम ही बदले
  • आदिवासी बहुल राज्यों में बीजेपी सत्ता में
  • हम दक्षिण में सरकार बनाने में सफल रहे
  • ईसाई बहुल गोवा में बीजेपी की सरकार है
  • जहां ईसाई समाज निर्णायक, वहां भी बीजेपी
  • लद्दाख से कन्याकुमारी तक बीजेपी की सरकार
  • जनता ने मुझे बहुत बड़ा दायित्व दिया है
  • जनधन योजना में गरीबों के खाते खुले, क्या यह कारपोरेट जगत के लिए कार्यक्रम था?
  • गंगा सफाई अभियान क्या कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए है?
  • हाउसिंग फॉर ऑल गरीबों के लिए है
  • संतुलित विकास से ही देश आगे बढ़ेगा
  • गरीबों के लिए शुरू की योजनाएं
  • बजट में राज्यों को ज्यादा हिस्सा दिया गया है
  • आम लोग रोजगार देते हैं, देश भी चलाते हैं
  • गोल्ड बॉन्ड के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं
  • अच्छी स्थिति के लिए अच्छी नीति रीति जरूरी
  • उपदेश देने से पहले आइना देखें
  • गुड गवर्नेंस हमारा प्रयास है
  • भगवान करे हम सत्ता के नशे से बचें
  • रेलवे-हाइवे में टकराव चलता था
  • 350 प्रस्तावों को मंजूरी मिली
  • हर रोज 10.1 किमी हाइवे बन रहा है
  • नया मॉडल गांव के लिए विकसित हो रहा है
  • आधार आधारित काम हमारे समय में बढ़ा है
  • लैंड बिल पर अफवाह न फैलाएं
  • काला धन लाना हमारी सरकार का संकल्प
  • खाद्य सुरक्षा में बदलाव नहीं
  • कश्मीर में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगी सरकार
  • आतंकवाद पर केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस के अपने रास्ते पर चलेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com