शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा बच्चों से : 10 ख़ास बातें

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा बच्चों से : 10 ख़ास बातें

नई दिल्ली:

शनिवार यानि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है और इस उपलक्ष्य पर एक दिन पहले दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में पीएम मोदी ने बच्चों के बीच अपनी बात रखी। पढ़िए कुछ ख़ास बातें :

  • शायद ही दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो अपने जीवन में मां और शिक्षक के योगदान को नकार सकता हो। मां जन्म देती है, गुरु जीवन देता है
  •  कल यानि 5 सितंबर को कृष्ण और राधाकृष्ण, दोनों का जन्मदिन है
  •  शिक्षक कभी उम्र से बंधा नहीं रहता है, कभी रिटायर नहीं होता
  • विद्यार्थी अपने जीवन का एक बड़ा समय शिक्षक के साथ बताता है। डॉ. राधाकृष्‍णन ने अपने भीतर के शिक्षक को अमर बनाए रखा।
  • एपीजे अब्दुल कलाम हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनसे जब पूछा गया कि आपको लोग कैसे याद रखें, तो उन्‍होंने कहा था कि लोग मुझे टीचर के तौर पर याद रखें।
  • विद्यार्थी और शिक्षक के जीवन में अपनत्‍व का भाव हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है।
  •  जब मैं छोटा था तब हमारे गांव में टीचर सबसे अहम होता था।
  • लेखक मित्रों से अनुरोध है, अपने-अपने शिक्षकों के बारे में लिखें
  • शिक्षक कुम्हार की तरह हमारे जीवन की मिट्टी को संवारकर सही रूप देता है
  • शिक्षक की सिखाई बातें उम्र भर याद रहती हैं, हर सफल व्यक्ति के पीछे उसके शिक्षक का हाथ ज़रूर होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com