पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा में आज करेंगे तेल रिफाइनरी और विज्ञान संस्थान का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा में आज करेंगे तेल रिफाइनरी और विज्ञान संस्थान का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो...

भुवनेश्वर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा की दो दिन की यात्रा पर शनिवार देर शाम यहां पहुंचे। दौरे के दौरान आज (रविवार को) वह पारादीप में आईओसीएल की तेल रिफाइनरी देश को समर्पित करेंगे और राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) का उद्घाटन करेंगे।

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी की अगवानी की।

राज्य के गृह सचिव असित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर जाने के अलावा दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पुरी के मंदिर में वह पहली बार दर्शन करने जाएंगे और प्रधानमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार राज्य के दौरे पर आए हैं।

प्रधानमंत्री रात में राजभवन में रूकेंगे तथा वह रविवार सुबह नौ बजे राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित जतनी में एनआईएसईआर का उद्घाटन करेंगे। उनका एनआईएसईआर के छात्रों एवं संकाय सदस्यों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पुरी जाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सात को मेरी ओडिशा यात्रा के दौरान मैं पुरी के जगन्नाथ मंदिर जाकर प्रार्थना करूंगा।'

बाद में प्रधानमंत्री पारादीप जाएंगे, जहां वह दोपहर करीब एक बजे आईओसीएल रिफाइनरी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पुलिस महानिदेशक के बी सिंह ने पारादीप में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की, जबकि अन्य सुरक्षा अधिकारी पुरी एवं एनआईएसईआर में डेरा जमाए हुए हैं ताकि प्रधानमंत्री के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सिंह ने कहा, 'सभी व्यवस्था नियमों के मुताबिक की गई है।' उन्होंने कहा कि पारादीप में करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर के द्वार बंद रखने का निर्णय किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंदिर परिसर की मरम्मत कर रहा है। एएसआई ने मोदी के मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए अपना काम टालने का निर्णय किया है।