यह ख़बर 08 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम मोदी ने आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा, हम सबने उनसे काफी कुछ सीखा है

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई देने उनके घर पहुंचे।

इससे पहले, उन्होंने वाराणसी से ही ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि बीजेपी आज जहां है, उस मुकाम पर पार्टी को पहुंचाने में आडवाणी जी का अहम योगदान है।

मोदी ने ट्विटर पर शुभकामना संदेश में लिखा, "आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं। वह दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे।" मोदी ने लिखा, "उनके अद्वितीय ज्ञान और दृष्टिकोण ने आडवाणी जी को सार्वजनिक जीवन में सबसे बड़ी हस्ती बनाया है। हम सभी ने उनसे काफी कुछ सीखा है।"

उन्होंने लिखा कि बीजेपी को आज इस स्थान पर पहुंचाने में आडवाणी जी के दृढ़संकल्प और कठिन प्रयास का महत्वपूर्ण योगदान है। आडवाणी का जन्म आठ नवंबर, 1927 को कराची में हुआ था।

(इनपुट आईएएनएस से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com