यह ख़बर 07 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रधानमंत्री ने दिए रेल दुर्घटना की जांच के आदेश

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात हुई रेल दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त से कराई जाएगी।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात हुई रेल दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त से कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने इस हादसे में मारे गए सभी 31 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बस और रेलगाड़ी के बीच हुई टक्कर के कारण लोगों के मारे जाने से प्रधानमंत्री खासे दुखी हैं।" बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल को घटनास्थल का दौरा करने और रेलवे सुरक्षा आयुक्त से इस हादसे की जांच कराने को कहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये तथा मामूली रूप से घायल व्यक्ति 10,000 रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले में बुधवार देर रात लगभग दो बजे थानागांव में एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर बस और रेलगाड़ी के बीच हुई टक्कर में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com