गलती से महिला ने पार कर ली एलओसी, भारतीय सेना ने सकुशल पाकिस्‍तान भेजा

गलती से महिला ने पार कर ली एलओसी, भारतीय सेना ने सकुशल पाकिस्‍तान भेजा

पाकिस्तान की वह महिला जो गलती से भारत की सीमा में प्रवेश कर गई थी

गलती से वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर भारत के नौशेरा आ गई। बाद में जब एलओसी पर तैनात जवानों ने उस महिला से पूछताछ की तो पता चला कि वो दिमागी तौर पर परेशान है। फिर सेना की ओर से महिला को खाना, कपड़ा और दवाई दी गई।

जब तक वो भारत में रही उसके साथ एक महिला मेडिकल ऑफिसर हमेशा मदद के लिए तैनात रही। आज उस महिला को वापस पूंछ के चकांदाबाग क्रांसिग से पाकिस्तान भेज दिया गया।

ये घटना 21 जून की है जब पीओके के मकसूद की पत्नी शबाना गलती से नौशेरा चली आई। सीमा पर तैनात जवानों को पता चला कि वो न केवल मानसिक तौर पर परेशान है बल्कि सदमें की हालत में है।

उसने सरहद अनजाने में पार कर ली। ऐसे हालात में मानवीय भावना का परिचय देते हुए सेना ने तुंरत पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किया। जब तक वो भारतीय सीमा में रही उसकी देखभाल के लिए एक महिला चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पवित्र रमजान के महीने को ध्यान में रखकर सेना ने नये कपड़े और फलों के साथ महिला को बुधवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे पाकिस्तान को सौंप दिया।