अमृतसर : सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, दो सिख नेता गिरफ्तार

अमृतसर : सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, दो सिख नेता गिरफ्तार

अमृतसर:

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने स्वर्णमंदिर के जत्थेदार का भाषण रोकने की धमकी दी थी।

इस मामले में पुलिस ने दो कट्टरपंथी सिख नेताओं मोहखाम सिंह और सिमरनजीत सिंह मान को गिरफ्तार किया है। इससे पहले राज्य में सत्ताधारी अकाली दल का विरोध कर रहे कट्टरपंथी सिख नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को अकला तख्त का जत्थेतार नियुक्त कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कट्टरपंथी नेताओं ने यह धमकी भी दी है कि वो शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नियुक्त जत्थेदार को काम नहीं करने देंगे। यह सारा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब मौजूदा जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को माफी देने का फैसला किया।