चेहरा ढंक कर गाड़ी चलाने वाली महिलाओं के पहचानपत्र जांचेगी पुलिस

चेहरा ढंक कर गाड़ी चलाने वाली महिलाओं के पहचानपत्र जांचेगी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

तरन तारन (पंजाब):

गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के कुछ ही दिन बीतने के बाद तरन तारन जिले की पुलिस ने उन महिलाओं की पहचान सत्यापित करने का काम शुरू किया है, जो दो पहिया गाड़ियां चलाते वक्त अपने चेहरे ढंक कर रखती हैं।

जिले के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया गया है कि वे उन महिलाओं की पहचान सत्यापित करें जो अपने चेहरे को ढंक कर गाड़ी चलाती हैं।

तरन तारन के पुलिस अधीक्षक मनमोहन कुमार शर्मा ने बताया, 'गाड़ी चलाते वक्त चेहरे ढंक कर चलने वाली लड़कियों की पहचान पत्र की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।'

पुलिस ने कहा कि बीते 27 जुलाई को गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों की पहचान सत्यापित करने के लिए महिला ट्रैफिक कांस्टेबलों को तैनात किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में गाड़ी चलाने वाली महिलाएं धूल और धूप से बचाव की खातिर चेहरे पर दुपट्टा बांधती हैं।