यह ख़बर 29 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हरियाणा के बिजली मंत्री अजय यादव ने दिया इस्तीफा, हुड्डा की आलोचना की

मुख्यमंत्री हुड्डा का फाइल फोटो

चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध असंतोष आज बढ़ गया, जब राज्य के बिजली मंत्री अजय यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और लोकसभा चुनाव में हार से सीख लेने में विफल रहने के लिए उनकी आलोचना की।

रेवाड़ी से छह बार विधायक रहे 55 वर्षीय यादव ने विकास एवं भर्ती के मामलों में पक्षपात का आरोप लगाया और विभिन्न आयोगों एवं संवैधानिक निकायों में विवादास्पद नियुक्ति तथा नौकरशाही का बोलबाला होने की बात कही।

इस हमले में उनका साथ देते हुए कांग्रेस नेता और हुड्डा के चर्चित विरोधी बिरेंद्र सिंह ने आज चेतावनी दी कि यदि हुड्डा को नहीं हटाया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है तथा अन्य मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं।

यादव ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा हुड्डा को भेज दिया है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे एवं सोनिया गांधी उनकी नेता हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैं बिजली मंत्री था लेकिन मैंने खुद को अधिकारविहीन महसूस किया। निर्णय मेरे मातहत अधिकारियों द्वारा लिए जाते थे और कई बार बिना मेरे संज्ञान के ऐसा हुआ। इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची।'