यह ख़बर 05 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रिटेल में FDI: बीच का रास्ता निकालने की तैयारी

खास बातें

  • किराने में विदेशी निवेश का मुद्दा अब शायद कुछ ठंडा पड़े। सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें एफडीआई के नए प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली:

किराने में विदेशी निवेश का मुद्दा अब शायद कुछ ठंडा पड़े। सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें एफडीआई के नए प्रस्ताव पर चर्चा होगी। नया प्रस्ताव वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पास लेकर गए थे लेकिन बीजेपी चाहती है कि ये प्रस्ताव सर्वदलीय बैठक में ही पेश किया जाएं।इससे पहले, इस मामले में वित्तमंत्री मुखर्जी ने संसद की कार्यवाही आरंभ करने के लिए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से फोन पर बात की। स्वराज ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात दोहराई थी। कहा जा रहा है कि रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार ने झुकते हुए कैबिनेट के फैसले पर फिलहाल 'होल्डबैक' की पॉलिसी अपनाई है वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर 'रोलबैक' पर अड़ा है। एफडीआई के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से संसद नहीं चल पा रही है। कांग्रेस ने इस मसले पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी जिसका कोई हल नहीं निकला। इसके अलावा कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक भी इस मुद्दे पर कई बार हो चुकी है लेकिन संसद इस मुद्दे पर ठप है। विपक्ष का कहना है कि जबतक फैसला वापस नहीं होता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com