यह ख़बर 14 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई को स्वायत्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने किया मंत्रिसमूह गठित

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की स्वायत्तता की बात कही थी। कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को क़ानून बनाने के लिए कहा था।
नई दिल्ली:

सीबीआई को स्वायत्तता बनाने के लिए मंत्रिसमूह गठित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने मंत्रिसमूह का गठन किया है।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह का गठन किया गया है। इसके अलावा इसमें गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कानूनमंत्री कपिल सिब्बल, विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और पीएमओ में राज्यमंत्री नारायण सामी शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की स्वायत्तता की बात कही थी। कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को क़ानून बनाने के लिए कहा था।

सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिसमूह से स्पष्ट कहा है कि इस काम के लिए उनके पास ज्यादा समय नहीं है। जल्द से जल्द सलाह कर कानून बनाने की कवायद आरंभ कर दी जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कोर्ट सीबीआई की जांच में केंद्र सरकार के दखल की बात कही थी। जिसे सीबीआई ने हलफनामा देकर स्वीकार भी किया था। कोयला घोटाला के संबंध में हो रही जांच में आंच खुद पीएम मनमोहन सिंह तक पहुंच रही है।