यह ख़बर 25 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पुणे : बेलगाम बस ने ली नौ लोगों की जान, 27 घायल

खास बातें

  • पुणे में एक बेलगाम बस ने एक के बाद एक 40 गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है और 27 घायल हैं।
पुणे:

पुणे शहर के स्वारगेट बस डिपो में खड़ी एक खाली बस को संतोष माने नाम का एक ड्राइवर लेकर अचानक भाग गया। सुबह साढ़े सात बजे से करीब एक घंटे तक वह बस को शहर में अंधाधुंध दौड़ाता रहा। इस दौरान पुलिस ने गोली चलाकर भी बस को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुका आखिरकार शरीफ इब्राहिम कुट्टी नाम के एक छात्र और उसके साथी की मदद से पुलिस ने संतोष पर काबू किया लेकिन तब तक यह बस चालीस गाड़ियों को टक्कर मार चुकी थी।

पैदल चल रहे लोग और सड़क किनारे फेरीवाले भी इसकी चपेट में आ चुके थे। इस वारदात में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल हैं। सभी घायलों को पुणे ससून अस्पताल, हरजीवन अस्पताल और करने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस 30 साल के आरोपी ड्राइवर संतोष माने से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने में लगी है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया होगा। यह भी पता किया जा रहा है कि इस शख्स की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com