यह ख़बर 18 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस अफसर ने कार से नियंत्रण खोया, पत्नी सहित पांच की मौत

खास बातें

  • पुणे के नजदीक सोमवार को शाम एक पुलिस उपाधीक्षक के अपने एसयूवी वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुणे:

पुणे के नजदीक सोमवार को शाम एक पुलिस उपाधीक्षक के अपने एसयूवी वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

शिकारपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक नील पटरीवार ने बताया कि हादसा शिकारपुर के नजदीक कोंढापुरी में शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब दिनकर महाजन ने अपनी टाटा सफारी से नियंत्रण खो दिया।

अमरावती जिले में तैनात महाजन घटना के समय अपने परिवार के साथ पुणे की ओर आ रहे थे। रास्ते में वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। उनके वाहन ने तीन स्कूली छात्राओं सहित चार राहगीरों को टक्कर मार दी। इसके बाद इस वाहन ने खड़े हुए कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी, जिसकी चालक और क्लीनर मरम्मत कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पटरीवार ने बताया कि इस घटना में दो राहगीरों- एक स्कूली छात्रा और एक बुजुर्ग, कंटेनर ट्रक के चालक और क्लीनर की मौत हो गई। दुर्घटना की वजह से महाजन की पत्नी मीनाक्षी की भी मौत हो गई।