गोमांस सेवन के सवाल पर 'स्टंप' हुए राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मंत्रालय के एक साल के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए क्रिकेट की बोलचाल का सहारा लिया, लेकिन गोमांस का सेवन करने वालों को पाकिस्तान चले जाने से जुड़े अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी मुख्तार अब्बास नकवी की नसीहत से जुड़े सवालों से 'स्टंप' हो गए।

राजनाथ सिंह ने एनडीए शासन के एक साल की उपलब्धियों को बताने के लिए बुलाई गई अपनी प्रेस वार्ता की शुरुआत में कहा, 'अभी का स्कोर है, बिना कोई विकेट खोए एक मजबूत साल।'

वह इस वार्ता में अपने मंत्रालय के जूनियर मंत्री किरण रिजीजू के साथ बैठे राजनाथ सिंह की शुरुआती टिप्पणियों के बाद जब संवाददाताओं के सवाल पूछने की बारी आई तो एक ने किक्रेट के शब्दजाल से ही उन्हें घेरते हुए 'स्टंप' करने की कोशिश की।

उनसे सवाल किया गया, 'श्रीमान गृहमंत्री, आपने बिना विकेट खोए एक साल की बात की लेकिन उन 'हिट विकेटों' के बारे में क्या कहेंगे जो मंत्रिमंडल के आपके सहयोगी अक्सर अपने बयानों से करते हैं। जैसे कि संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का यह कहना कि गोमांस का सेवन करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। रिपोर्टर ने साथ ही सिंह के साथ बैठे रिजीजू की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने ही नकवी की नसीहत पर कहा है कि वह गोमांस का सेवन करते हैं, तो क्या उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए?

इस सवाल पर राजनाथ सिंह अपनी गहरी मुस्कान नहीं रोक पाए और बस इतना कहा, 'वे सभी लोग जो भारत में रहते हैं, भारत में रहेंगे।'

आपको बता दें कि नकवी के हाल के इस विवादास्पद बयान को रिजीजू ने खारिज करते हुए कहा था कि भारत जैसे सेकुलर देश में खान-पान की आदतों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। हिन्दू बहुल राज्यों और इसाई एवं मुस्लिम बहुल राज्यों में वहां के बहुसंख्यकों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।

बताया जाता है कि रिजीजू ने पहले कहा था कि वह गोमांस का सेवन करते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से इनकार किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछे जाने पर कि क्या देश भर में गोवध पर रोक लगा देनी चाहिए, सिंह ने कहा, 'कई राज्य सरकारों ने गोवध के खिलाफ कानून बनाए हैं।'