राहुल गांधी छात्रों का उपयोग 'राजनीतिक औजार' के तौर पर कर रहे हैं- स्मृति ईरानी

राहुल गांधी छात्रों का उपयोग 'राजनीतिक औजार' के तौर पर कर रहे हैं-  स्मृति ईरानी

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का फाइल फोटो...

धर्मशाला:

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रदर्शन को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने का बदला लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष शिक्षा को 'युद्ध के मैदान' और छात्रों को 'राजनीतिक औजार' के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्मृति ने पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी अमेठी का बदला कहीं और लेंगे। मैं इसकी प्रतीक्षा कर रही थी...। वह शिक्षा को युद्ध का मैदान और छात्रों का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है, अगर वह अमेठी की लड़ाई देश के किसी अन्य हिस्से में ले जाना चाहते हैं। मैं अमेठी उस समय गई थी जब कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ थी। मैं उस समय भयभीत नहीं थी। इसलिए मैं अब क्यों भयभीत रहूंगी?'