बेंगलुरु : राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, वहां सारे फैसले एक ही शख्स करता है

बेंगलुरु : राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, वहां सारे फैसले एक ही शख्स करता है

बेंगलुरु के कॉलेज में राहुल गांधी

बेंगलुरु के कॉलेज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको बोलने का हक है, लेकिन यहां सारे फैसले एक ही शख्स लेता है। लोकतंत्र बातचीत से चलता है, लेकिन बीजेपी बातचीत नहीं करती।

राहुल की कही खास बातें

  • स्वच्छ भारत अभियान काम करता नहीं दिख रहा
  • कांग्रेस ही जीएसटी बिल लेकर आई
  • जीएसटी आज तक अटका हुआ है
  • ये सिर्फ 5-6 सूट बूट की सरकार है
  • क्या मेक इन इंडिया काम कर रहा है
  • सबको अपनी राय रखने का हक
  • सारे फैसले एक ही शख्स लेता है
  • हमने नीतीश कुमार का समर्थन किया, जो ईमानदार माने जाते हैं
  • भ्रष्टाचार वह बहुत बड़ा मसला है, जिससे हमें निबटना है
  • आरटीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा अधिकार
  • मैं लैंड बिल के लिए लड़ा
  • राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़े घोटाले
  • बिहार में बीजेपी को रोकने की जरूरत थी, जो हमने की
  • पूर्वोत्तर का स्पेशल स्टेटस बीजेपी ने हटाया
  • जो आर्थिक मदद मिल रही थी वो अब नहीं मिल रही
  • अगर किसी को शिकायत है तो सुनें, सीधे हमला न करें
  • लोगों पर चिल्लाना बहुत आसान है, सुनना जरूरी
  • सीधे हमला समाधान नहीं
  • दस साल में बेशक कांग्रेस में थकान आई
ये भी पढ़ें - जब राहुल गांधी को स्टूडेंट ने कहा, नहीं ऐसा नहीं है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com