बापू की हत्या में संघ के हाथ वाले बयान पर कायम राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया

बापू की हत्या में संघ के हाथ वाले बयान पर कायम राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने उस बयान जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या में संघ का हाथ बताया था, पर कायम हैं। राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराते हुए बयान पर खेद जताने से इनकार कर दिया है। इस मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने समन जारी किया था। कोर्ट ने वारंट भी जारी किया था। हालांकि राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने वारंट पर स्टे लगा दिया था।

दरअसल, राहुल अपनी टिप्पणियों पर खेद जताने के बाद मामला निपटाने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह से सहमत नहीं हुए और इसकी जगह दलीलें पेश करने को प्राथमिकता दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मानहानि के एक फौजदारी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर अंतरिम आदेश जारी रहेगा। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को अगली सुनवाई करेगा।