यह ख़बर 11 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आरएसएस को बदनाम करने के आरोप पर राहुल गांधी को अदालत का समन

फाइल फोटो

ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी की एक अदालत ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित रूप से मानहानि संबंधी भाषण देने के सिलसिले में सात अक्तूबर को पेश होने के लिए समन जारी किए जाने का आदेश दिया।

शहर की आरएसएस इकाई के सचिव राजेश कुंते ने मामला दर्ज किया था, जिसके आधार पर अदालत का आदेश आया।

कुंते के वकील गणेश धर्गालकर ने कहा कि उनके मुवक्किल ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की और संघ को बदनाम किया कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धर्गालकर ने कहा कि उनकी बात सुनने और पुलिस रिपोर्ट पर गौर करने के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रथम दृष्टया राहुल गांधी के विरुद्ध मामला बनता है और उन्होंने राहुल गांधी के विरुद्ध समन जारी का आदेश दिया।