मुलायम सिंह के गढ़ में राहुल गांधी, जौनपुर में करेंगे लंच, शाम तक पहुंचेंगे आज़मगढ़

मुलायम सिंह के गढ़ में राहुल गांधी, जौनपुर में करेंगे लंच, शाम तक पहुंचेंगे आज़मगढ़

उत्तर प्रदेश में एक महीने की किसान महायात्रा निकाल रहे हैं राहुल गांधी.

खास बातें

  • देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले हैं राहुल गांधी.
  • आज जौनपुर और आजमगढ़ में सभा लेंगे राहुल गांधी.
  • ईद को देखते हुए 12 और 13 सितंबर को स्थगित रहेगी यात्रा.
नई दिल्ली:

देवरिया से दिल्ली की 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर और आज़मगढ़ में होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक जौनपुर पहुंचने पर राहुल गांधी यहां के ऐतिहासिक गुरैनी मदरसे में लंच करेंगे. शाम को उनका काफ़िला जौनपुर से आज़मगढ़ के लिए रवाना होगा जहां वह एक खाट सभा को संबोधित करेंगे. राहुल के इस दौरे को लेकर दोनों ज़िलों के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी के तमाम नेता राहुल के इस दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं.

आज़मगढ़ के बाद रविवार को राहुल मऊ और गाज़ीपुर का दौरा करेंगे. इसके बाद ईद को देखते हुए 12 और 13 सितंबर को उनकी यात्रा दो दिन के लिए स्थगित रहेगी. वह 14 सितंबर को अपनी यात्रा दोबारा शुरू करेंगे. इस संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी.
 


उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर राहुल गांधी एक महीने की किसान महायात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा का मकसद प्रदेश के किसानों की दुर्दशा को सामने लाना है. .

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com