यह ख़बर 02 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रिपोर्टों के अनुसार सरबजीत के परिवार से मिल रो पड़े राहुल गांधी

खास बातें

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जेल में हुए बर्बर हमले के बाद जिंदगी की जंग हारने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के परिवार से गुरुवार को मुलाकात की। रिपोर्टों के अनुसार इस मुलाकात में राहुल गांधी भावुक होकर रो पड़े।
नई दिल्ली:


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जेल में हुए बर्बर हमले के बाद जिंदगी की जंग हारने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के परिवार से गुरुवार को मुलाकात की। रिपोर्टों के अनुसार इस मुलाकात में राहुल गांधी भावुक होकर रो पड़े।

सूत्रों ने बताया कि गांधी ने सरबजीत के परिवार के साथ करीब 40 मिनट बिताए और उन्हें सांत्वना दी।

सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर, उनकी बेटियों पूनम और स्वप्नदीप कौर तथा बहन दलबीर कौर ने बुधवार को कहा था कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मिलकर इस मामले में आवश्यक कदम उठाने के लिए दबाव बनाना चाहती हैं।

सरबजीत की बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में कैदियों के बर्बर हमले के कारण सरबजीत करीब एक हफ्ते से अचेत अवस्था में थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)