यह ख़बर 11 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

राहुल फिर पहुंचे गांव, किसानों की समस्याएं सुनीं

खास बातें

  • कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी ने शनिवार देर रात अचानक लखनऊ के पास एक गांव में पहुंचकर पान की खेती करने वाले किसानों की समस्याएं सुनीं।
Lucknow:

कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी ने शनिवार देर रात अचानक एक गांव में पहुंचकर पान की खेती करने वाले किसानों की समस्याएं सुनीं। राहुल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल राजधानी स्थित वीवीआईपी अतिथि गृह से अचानक देर रात बंथरा इलाके में पान की खेती के लिए मशहूर नीवा दरौली गांव पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से उनकी दिक्कतें सुनी। राहुल, गांव के किसान प्रेम चौरसिया के खेत में गए और पान की खेती देखी। खेत से लौटकर गांव में चौपाल लगाई और किसानों से पान की खेती को लेकर उनकी दिक्कतें सुनी। राहुल ने पान किसानों से पान की खेती पर आने वाले खर्च और उत्पादकता की जानकारी ली। किसानों ने उन्हें सारी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। रात करीब 12 बजे राहुल का काफिला वापस अतिथि गृह लौट आया। राहुल के साथ अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष छोटेलाल चौरसिया भी थे। पान किसानों का कहना है कि बिना सरकारी मदद के पान की खेती का रकबा लगातार घटता जा रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com