यह ख़बर 11 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कांडा के घर और दफ्तरों पर पड़े छापे

खास बातें

  • गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा पर शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम के बाद शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम भी गोपाल कांडा के गुडगांव स्थित एमडीएलआर ऑफिस पहुंची|
नई दिल्ली:

गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा पर शिकंजा कसता जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की टीम के बाद शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम भी गोपाल कांडा के गुडगांव स्थित एमडीएलआर ऑफिस पहुंची|

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या शमीना शफीक के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने एमडीएलआर ऑफिस में कम्पनी के लीगल एडवाइजर अंकित अहलूवालिया और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिस वक्त महिला आयोग की टीम वहां पहुंची उस समय ऑफिस में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। बताया जाता है कि अंकित अहलूवालिया गोपाल कांडा का बेहद करीबी है और उन्होंने गीतिका शर्मा और गोपाल कांडा के आपसी रिश्तों के बारे में काफी अहम जानकारी महिला आयोग की टीम को दी है| हालांकि महिला आयोग की टीम ने मीडिया के सामने पूछताछ में मिली जानकारी का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ और लोगों से पूछताछ करेंगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी।