रेलवे यात्रियों को मिलेगी 'सुविधा' की सौगात, तत्काल कैंसिलेशन पर मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली:

इस साल का नया टाइमटेबल रेलवे यात्रियों के लिए कई सौगात लेकर आएगा। रेलवे के तत्काल टिकटों पर भी रिफंड मिल पाएगा। साथ ही ट्रेन में टिकट ना होने पर दूसरी ट्रेनों में सीटों की जानकारी भी उसी क्लिक में मिल पाएगी जो अब तक खुद से तलाशनी होती है।

तत्काल के तहत पहले घंटे में सिर्फ एसी टिकट मिल पाएंगे। स्लीपर वालों की बारी 11 बजे के बाद आएगी। रेलवे के मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला ने बताया कि वेबसाइट और काउंटरों पर मुसाफ़िरों की मारामारी देखते हुए रेलवे अगले तीन-चार दिनों में ये काम करने जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सबसे अच्छी बात ये है कि अब तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे लौटेंगे। इसके अलावा रेलवे प्रीमियम ट्रेन का नाम बदलकर सुविधा ट्रेन रखने जा रही है। सुविधा ट्रेनों में बुकिंग काउंटर से भी हो पाएगी। इनमें भी टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड मिलेगा। प्रीमियम ट्रेनों में 10% टिकट बिकने पर किराया बढ़ता था अब ये बढ़ोतरी 20% टिकट बिकने पर होगी।