माल्दा : गुस्साए फेरीवालों ने ईंटों से पीट-पीटकर आरपीएफ जवान को मौत के घाट उतारा

माल्दा : गुस्साए फेरीवालों ने ईंटों से पीट-पीटकर आरपीएफ जवान को मौत के घाट उतारा

घटना के बाद माल्दा स्टेशन पर आरपीएफ के जवान

माल्दा:

गुस्साए फेरीवालों ने सोमवार को माल्दा रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कार्यालय पर पथराव कर दिया, जिसमें आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य जवान घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना आरपीएफ जवानों के एक दल द्वारा एक फेरीवाले को स्टेशन के द्वार पर सामान बेचने से रोकने के बाद हुई। फेरीवाले ने आरपीएफ दल का विरोध किया, जिस पर उन्होंने उसे पीट दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भारी तादाद में फेरीवाले जमा हो गए और स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ कार्यालय में घुस गए और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एक जवान ने अपनी राइफल से गोली चला दी।

इसके बाद फेरीवालों ने उस जवान पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान एस. सामंत के रूप में की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घटना से रेलवे स्टेशन के इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) को तैनात किया गया। इसके अलावा राजकीय रेलवे पुलिस को भी स्टेशन पर तैनात कर दिया है।