रेलवे यूनियन एआईआरएफ ने 11 अप्रैल को देशव्‍यापी हड़ताल की धमकी दी

रेलवे यूनियन एआईआरएफ ने 11 अप्रैल को देशव्‍यापी हड़ताल की धमकी दी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

एक रेलवे यूनियन ने आज दावा किया कि ज्यादातर रेलवेकर्मी अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल की दिशा में आगे बढने के समर्थन में हैं।

आल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस गोपाल मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो रेलवेकर्मी सभी जोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए 11 मार्च को हड़ताल नोटिस देंगे।

एआईआरएफ की मांग है कि नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा हो ओर रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती हों।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिश्रा ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर कहा, 'न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति महीने से बढ़कर 26 हजार रूपये होनी चाहिए।'