‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर फिर से शुरू होगी रेलवे की प्रीमियम ट्रेन सेवा

‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर फिर से शुरू होगी रेलवे की प्रीमियम ट्रेन सेवा

Generic Image

नई दिल्‍ली:

प्रीमियम ट्रेनों की डायनेमिक किराया प्रणाली में कुछ विसंगतियों का सामना करने के बाद रेलवे आगामी जुलाई से प्रणाली में कुछ बदलावों के साथ सेवा को ‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर दोबारा शुरू करेगी।

रेलवे ने 50 से अधिक प्रीमियम ट्रेन डायनेमिक किराया प्रणाली के आधार पर बड़े शहरों को जोड़ने के लिए चलाई। यह एयरलाइन बुकिंग मॉडल पर काम करता है। जहां शुरुआती भाड़ा तत्काल टिकटों के किराए के बराबर होता है लेकिन जैसे-जैसे सीटों की संख्या कम होती जाती है और प्रस्थान की तारीख नजदीक आती जाती है किराया बढ़ता जाता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) अजय शुक्ला ने बताया, ‘यह पाया गया कि थर्ड एसी के टिकटों की कीमत सेकेंड एसी से अधिक होने लगी। इसलिए हम इस मुद्दे का निराकरण करने के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं।’