Photos: झमाझम बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल को बड़ी राहत, जंगलों की आग बुझी

Photos: झमाझम बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल को बड़ी राहत, जंगलों की आग बुझी

देहरादून:

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश बड़ी राहत लेकर आई है। उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण आग पर काबू पा लिया गया है। हिमाचल से भी थोड़ी राहत की खबर है। जो काम कई दिनों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस नहीं कर सकी वह एक दिन की बारिश ने कर दिया। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से हो रही बारिश से जंगलों में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

यहां देखें वीडियो
 


बारिश ने बुझाई आग
उत्तराखंड में रात से बारिश हो रही है और यहां करीब-करीब पूरी तरह से जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी में अभी भी बारिश हो रही है।
 

हिमाचल में बारिश के बावजूद कई जगह लगी है आग
हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार को बारिश हुई है, जिससे कई जगहों आग बुझ गई है, लेकिन यहां के 6 जिलों में नौ जगहों पर अब भी आग की खबर है। ये जिले हैं सोलन, सिरमौर, उना, बिलासपुर, कांगड़ा, और चंबा।
 

लोग भी इस बारिश का मजा लेते दिख रहे हैं। इससे वहां के तापमान में भी गिरावट आई है।
 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com