यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

किराये के विवाद में ड्राइवर ने यात्रियों पर बस चढ़ाई, 6 मरे

खास बातें

  • राजस्थान के करौली जिले के कोतवाली थाना इलाके में बस के चालक ने यात्रियों पर बस चढ़ा दी, जिससे छह लोगों ने दम तोड़ दिया और 21 घायल हो गए।
जयपुर:

राजस्थान के करौली जिले के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार तड़के बस चालक ने यात्रियों से किराये विवाद को लेकर पहले बस यात्रियों को नीचे उतारा और फिर उन पर बस चढ़ा दी, जिससे छह लोगों ने दम तोड़ दिया और 21 घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (करौली) ओम प्रकाश ने आरंभिक जांच के हवाले से बताया कि जयपुर से हिंडौन जा रही बस के चालक का यात्रियों से किराये को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद चालक ने यात्रियों को नीचे उतार दिया और बस के दूसरे चालक ने यात्रियों पर बस चढ़ा दी। उन्होंने बताया कि हादसे में छह यात्रियों ने दम तोड़ दिया और घायल 21 यात्रियों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बस में दो चालक थे और बस में सवार अधिकांश यात्री आगरा के थे, जो संभवत करौली में धार्मिक स्थल कैला मैया मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस के दोनों चालक मौके से फरार हो गए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com