राजस्थान : फसल नुकसान का भुगतान ले रहे हैं 'भगवान'

बूंदी (राजस्थान):

राजस्थान के बूंदी जिले में बेमौसम बरसात और ओले के कारण नष्ट हुई फैसलों का मुआवजा सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देवी-देवताओं को भी मिल रहा है।

हिंडोली ब्लॉक के तहसीलदार चन्द्रशेखर चौहान ने बताया कि जिले में काफी जमीनों का मालिकाना हक देवी-देवताओं के पास है। भूमि रिकॉर्ड में उन्हीं का नाम दर्ज है।

चौहान ने कहा कि इन देवी-देवताओं के नाम भी मुआवजा पाने वालों की सूची में सरकार को भेजे गए हैं। इन देवी-देवताओं के नाम पर मुआवजे की राशि प्राप्त भी हो चुकी है।

केशोराईपाटन ब्लॉक के तहसीलदार धनराज शर्मा ने बताया कि मंदिर के देवताओं के नाम पर मुआवजे की राशि प्राप्त हो गई है और ट्रस्टियों तथा पुजारियों की ओर से हलफनामा दायर होने के बाद उन्हें धन दिया जाएगा।

जिले में देवी-देवताओं के मालिकाना हक वाली काफी जमीन है। पुराने दिनों में राजा-रजवाड़े कई-कई एकड़ भूमि मंदिरों को दान कर देते थे।

पीढ़ी-दर-पीढ़ी पुजारियों और उनके परिवारों का खर्च इसी भूमि से मिलने वाली आय से चलता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com