राजस्थान : वायुसेना ने भीलवाड़ा में बाढ़ में फंसे चार व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला

राजस्थान : वायुसेना ने भीलवाड़ा में बाढ़ में फंसे चार व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला

बचाव कार्य में जुटे वायुसेना कर्मी.

खास बातें

  • बाढ़ से घिरे इलाके में छत पर खड़े थे चार व्यक्ति
  • डेढ़ घंटे में मौके पर पहुंचा हेलीकॉप्टर
  • 45 किलोमीटर दूर ले जाकर उतारा
नई दिल्ली:

राजस्थान के भीलवाड़ा में अचानक आई बाढ़ से चार लोग एक छोटे से घर की छत पर फंस गए. सड़क पर चारों ओर पानी भर गया. वायुसेना के फलौदा एयरबेस पर मदद की गुहार पहुंची. और इसके बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.

बताया जाता है कि भीलवाड़ा में बाढ़ की वजह से पानी का स्तर खतरे के निशान से आगे बढ़ने लगा था. सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर वायुसेना को संदेश मिला. तुरंत आनन फानन में वायुसेना ने कदम उठाया.  11 बजकर चार मिनट पर हेलीकॉफ्टर लोगों की मदद के लिए उड़ा और 12 बजकर 30 मिनट पर उस जगह पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंच गया. एक-एक कर चारों लोगों को पानी से घिरे घर से निकालकर हेलीकॉप्टर में पहुंचाया गया.

हेलीकॉप्टर से इन लोगों को उस जगह से करीब 45 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा के ही लडपुरा में सुरक्षित उतारा गया. हालांकि उस घर तक पहुंचने के वक्त मौसम काफी खराब था लेकिन वायुसेना के जांबाजों ने पेशेवर रवैया अपनाते हुए विंग कमांडर विक्रम और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ललित की अगुवाई में इस काम को सफलतापूर्वक पूरा कर दिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com