राजस्थान : बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़वाने वाला शिक्षक हुआ सस्पेंड

राजस्थान : बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़वाने वाला शिक्षक हुआ सस्पेंड

स्वयंभू संत आसाराम की फाइल फोटो

जयपुर:

राजस्थान के शिक्षा सचिव (प्रारंभिक) कुंजीलाल मीणा ने बाड़मेर जिले की एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को स्कूल में प्रार्थना सभा में बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़वाने और सरस्वती के स्थान पर आसाराम की तस्वीर रखकर बच्चों से जबरन पूजा करवाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

मीणा ने बताया कि सिणधरी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोलाडेर के शिक्षक मंगाराम द्वारा बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़वाने, आसाराम की तस्वीर रखकर बच्चों से जबरन पूजा करवाने की शिकायत बाड़मेर दौर के दौरान उन्हें गुरुवार को मिली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मीणा ने कहा, 'मैने इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर से पूछताछ की, हेडमास्टर ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक को कई बार ऐसा करने से मना करने के बावजूद मान नहीं रहा है।' उन्होंने कहा कि तहसीलदार से इस मामले की पुष्टि होने के बाद शिक्षक मंगाराम को कल तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।