रजनीकांत ने 'महात्मा' कलाम को कुछ यूं याद किया

रजनीकांत ने 'महात्मा' कलाम को कुछ यूं याद किया

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और रजनीकांत (फाइल फोटो)

सुपरस्टार रजनीकांत खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे 'महात्मा' भी थे। डॉ कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि इस वैज्ञानिक ने अपने जीवन और उपलब्धियों से कईयों को प्रेरणा दी है। सिलेसिलेवार ट्वीट्स में रजनीकांत ने लिखा "महात्मा गांधी, कामराज या भारतीयार को देखने का मौका तो नहीं मिला लेकिन खुशनसीब हूं कि 'महात्मा' कलामजी के बीच रह पाया।"

एक दूसरे ट्वीट में रजनीकांत ने लिखा "एक छोटी सी जगह से शुरुआत करने वाले अब्दुल कलाम जी काफी ऊंचाईयों पर पहुंचे लेकिन उन्होंने साधारण जीवन ही अपनाया। उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरणा दी है।"

वह बच्चों के लाडले थे और उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित करते थे। ईश्वर ने बड़ी ही शांति और प्यार से गले लगाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com