राजनाथ ने तमिलनाडु के राज्यपाल से बातचीत की, जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

राजनाथ ने तमिलनाडु के राज्यपाल से बातचीत की, जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से बातचीत की और मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जयललिता को रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा. चेन्नई के एक निजी अस्पताल में सितंबर से उनका इलाज चल रहा है.

टेलीफोन पर 10 मिनट हुई बातचीत में विद्यासागर राव ने राजनाथ को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

राव महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार उनके पास है. वह नौसेना दिवस पर रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई में थे.

उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि वह जयललिता के स्वास्थ्य में अचानक आई गिरावट के बाद पैदा हुई स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने के लिए चेन्नई रवाना हो रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com