यह ख़बर 15 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव ने हजारे मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

खास बातें

  • बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि अन्ना हजारे तथा उनकी टीम के खिलाफ वैसी कार्रवाई नहीं की जाए जैसा उनके मामले में किया गया था।
नई दिल्ली:

योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उनसे आत्मसंयम बरतने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि अन्ना हजारे तथा उनकी टीम के खिलाफ वैसी कार्रवाई नहीं की जाए जैसा उनके मामले में किया गया था। हजारे और सरकार के बीच मतभेद बढ़ने के बीच रामदेव ने अपने पत्र में कहा कि ऐसे विरोध प्रदर्शनों का असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीकों से दमन नहीं किया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा, हम उम्मीद करेंगे कि आप आत्मसंयम का परिचय देंगे और रामलीला मैदान में चार जून की रात हमारे खिलाफ जो हुआ, उसकी पुनरावृति की अनुमति नहीं देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com