रामदेव ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा लेने से किया इंकार, बोले- बाबा हूं बाबा ही रहने दो

हरियाणा सरकार योग गुरु बाबा रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना चाहती है और इसके लिए वह घोषणा भी कर चुकी है। लेकिन, लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों  में बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके बाबा रामदेव ने आज यह दर्जा लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि वह बाबा हैं और उन्हें बाबा ही रहने दें।

दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रैंड ऐम्बैसडर बनाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का कुछ रोज पहले हरियाणा सरकार ने ऐलान किया। लेकिन, आज रामदेव ने सोनीपत के एक कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में यह 'सम्मान' लेने से इंकार कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं इसे आपकी झोली में ही डालता हूं। मैं बाबा हूं बाबा ही रहने दो।'
 
वैसे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के लिए सरकारी कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई बताई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामदेव को कैबिनेट रैंक की सुविधाएं किस तरह से दी जानी हैं, इसका ड्रॉफ्ट अभी तैयार नहीं हुआ था और इसलिए बाबा रामदेव को कैबिनेट दर्जे के लिए नोटिफिकेशन सोमवार को जारी नहीं हो सका था।