सिर्फ 10 प्वाइंट में पढ़ें, बीजेपी की बिहार चुनाव प्रचार की अगली स्ट्रेटजी...

सिर्फ 10 प्वाइंट में पढ़ें, बीजेपी की बिहार चुनाव प्रचार की अगली स्ट्रेटजी...

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो

मुंबई:

जैसे-जैसे बिहार चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में लग गए हैं। बिहार चुनाव में प्रचार के दूसरे दौर का कैंपेन बीजेपी 26 अगस्त से शुरू करने जा रही है।

गौरतलब है कि पहले चरण में बीजेपी की परिवर्तन रथ 43 हजार गांवों में पहुंचा था और वहीं दूसरे चरण के प्रचार में 1.25 लाख करोड़ के पैकेज पर जोर दिया जा सकता है। उम्मीदवारों का फैसला चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा।

फिलहाल सीट बंटवारे का कोई तय फॉर्मूला नहीं है। सूत्रों के अनुसार इस बार चुनाव प्रचार में लालू-नीतीश गठजोड़ को निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी।

आइए, 10 प्वाइंट में जानते हैं बीजेपी की बिहार चुनाव प्रचार की अगली स्ट्रेटेजी...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी बिहार में दूसरे चरण का कैंपेन 26 अगस्त से शुरू करेगी।
2. कैंपेन के पहले चरण में पार्टी के रथ राज्य के 43 हजार गांवों में पहुंच गए।
3. इस बार के कैंपेन में जोर बिहार को मिले पैकेज पर होगा।
4. दूसरे चरण के प्रचार में 1.25 लाख करोड़ के पैकेज पर होगा जोर दिया जाएगा
5. उम्मीदवारों के नामों पर फैसला चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद होगा।
6. फिलहाल सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे का कोई तय फॉर्मूला नहीं है।
7. निशाने पर लालू-नीतीश गठजोड़ रहेगा।
8. साथ ही केजरीवाल को भी समर्थन की बात पर घेरने की कोशिश होगी।
9. मुख्यमंत्री के नाम का फैसला संसदीय बोर्ड लेगा।
10. इधर बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि शत्रुघन सिन्हा की टिप्पणी पर पार्टी ने संज्ञान लिया है और उचित समय पर कार्रवाई की जाएगी।